
मिर्जापुर। बुधवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना हलिया क्षेत्र के बाणसागर गेस्ट हाउस देवरी में जनपद के सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के साथ सीमा साझा करने वाले 3 जनपदो सीधी, सिंगरौली व रीवां के पुलिस बल के अधिकारीगण के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत चुनाव आयोग के आदेशो/ निर्देशो से अवगत कराया गया एवं आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना तैयार कर जनपद की सीमा पर विशेष सर्तकता बरतने, प्रभावी चेकिंग व गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया तथा साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग तथा सघन कांबिंग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन करने एवं जनता से जनसंवाद करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।
गोष्ठी में महेश सिंह अत्रि (अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, मीरजापुर), डा0 अरूण कुमार सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चुनार, मीरजापुर), शिवकुमार वर्मा (अपर पुलिस अधीक्षक रीवां, म0प्र0), आर0के0शुक्ला (अपर पुलिस अधीक्षक कुसमी सीधी, म0प्र0), राजीव पाठक(एसडीओपी सिंगरौली, म0प्र0), विजय नारायण सिंह (उपजिलाधिकारी लालगंज, मीरजापुर), उमाशंकर सिंह (क्षेत्राधिकारी लालगंज, मीरजापुर), परमानन्द कुशवाहा (क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन), शैल यादव (प्रभारी निरीक्षक थाना हनुमना, रीवां, म0प्र0), अभिषेक सिंह परिहार (प्रभारी निरीक्षक अमिलिया, सीधी, म0प्र0), मनोज कुमार सोनी (प्रभारी निरीक्षक यातायात, सिंगरौली, म0प्र0), अनिल कुमार सिंह (थाना प्रभारी हलिया, मीरजापुर), रामनगीना यादव (चौकी प्रभारी मतवार, हलिया, मीरजापुर), रामबहादुर राय(चौकी प्रभारी ड्रमण्जगंज, हलिया, मीरजापुर) आदि मौजूद रहे।