अजीत जोगी के दिमाग को सक्र‍िय करने की कोशिश जारी, डॉक्टरों ने स्थिति को बताया गंभीर

रायपुर, 13 मई (ह‍ि.स.)। छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में बुधवार सुबह मेडिकल बुलेटिन जारी की गई है। डॉक्टर उनके दिमाग को सक्र‍िय करने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि अजीत जोगी की स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है। उनके मस्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम है। उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है। डॉक्टर उनके दिमाग को सक्र‍िय करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
उल्‍लेखनीय है क‍ि शन‍िवार 9 मई की सुबह अपने न‍िवास पर टहलते वक्‍त गंगा इमली का फल खाया, उसके बाद अजीत जोगी की तब‍ियत खराब होंने लगी। त्‍वर‍ित रूप से श्रीनारायणा अस्‍पताल को फोन कर जानकारी दी गई, ज‍िससे अस्‍पताल की टीम पहुंचकर प्रारंभ‍िक उपचार क‍िया। टीम के डॉक्‍टरों ने जोगी को कार्ड‍ियक अरेस्‍ट बताया। उन्‍हें नारायणा अस्‍पताल ले जाया गया। तब से उनकी हालत नाजुक बनीं हुई है। डॉक्‍टरों के अनुसार अजीत जोगी के सभी अंग कार्य कर रहे हैं, लेक‍िन ब्रेन शून्‍यता पर है। उन्‍हें वेंट‍िलेटर पर रखा गया है और पूरी शरीर को ऑक्‍सीजन दी जा रही है। वहीं मंगलवार को ऑड‍ियो थेरेपी भी दी गई, जि‍समें जोगी के पसंद का गीत सुनाया गया। फ‍िर भी उनकी हालात गंभीर बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें