फतेहपुर : हाइवे पर पेंट लदे कंटेनर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा कोतवाली व कौशाम्बी बॉर्डर के नेशनल हाइवे स्थित कनवार गाँव के पास पेंट लदे कन्टेनर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार कानपुर जिले के बिठूर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी कन्टेनर मालिक/चालक राहुल चौहान पुत्र अशोक बीती सुबह कन्टेनर में पेंट लादकर कानपुर से वाराणसी जा रहा था तभी जैसे ही कन्टेनर नेशनल हाइवे स्थित कनवार बॉर्डर के पास पहुँचा कन्टेनर में आग लग गई। चालक ने जलते हुए कन्टेनर से कूदकर अपनी जान बचाई जिसने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड समेत पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस ने घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक कन्टेनर माल सहित जलकर स्वाहा हो गया। कन्टेनर में एशियन कम्पनी का पेंट लदा था। वहीं घटना से अन्य वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। हाइवे में कुछ घण्टे यातायात ठप हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जाम खुलवाकर जले हुए कन्टेनर को सडक मार्ग से हटवाकर यातायात ब्यवस्था को बहाल कराया।