
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिना किसी को नोटिस जारी किएए बिना पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी के ग्राम प्रधान द्वारा बुलडोजर से जबरन ग्रामीणों के मकान व मंदिर की दीवार गिरवा दी गई जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और मौजूदा ग्राम प्रधान के विरोध में जमकर नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इस बात की शिकायत डीएम से करते हुए मौजूदा ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत का पत्र अपर उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों का फूटा गुस्साए प्रधान पर एफआईआर की मांग
बता दें कि जहानाबाद में 9 मंदिर भूमाफियाओं द्वारा गिराने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि तेलियानी ब्लॉक के पनई इनायतपुर गांव में एक मंदिर सहित कई घर बुलडोजर से गिराने का आरोप मौजूदा ग्राम प्रधान कुलदीप मौर्य पर लगा है। ग्रामीणों ने बुलडोजर से जबरन मकान व मंदिर की दीवार गिराने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया जिसके बाद ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए ग्राम प्रधान पर कार्यवाई की मांग की है।
ग्रामीणों के मुताबिक मौजूदा ग्राम प्रधान चुनावी रंजिश के कारण हम लोगों के मकान गिरवा रहा हैए जब मकान गिराया गया तो न ही जिला प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद था न ही राजस्व विभाग की टीम रही। शिकायतकर्ताओं ने डीएम श्रुति से आरोपित ग्राम प्रधान द्वारा स्वयं को डिप्टी सीएम का नजदीकी रिश्तेदार बता उन पर धौंस जताए जाने की बात भी कही है। पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी श्रुति को लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान समेत उसके करीबियों पंकज गुप्ता पुत्र बद्री विशालए दीपक सिंह पुत्र राजकरनए सतीश मौर्य पुत्र राजबहादुर मौर्यए राजन मिश्रा पुत्र पप्पू मिश्राए बल्लू मौर्य पुत्र प्रेम चन्द्रए अतुल पुत्र पप्पूए अतीक उल्लाह पुत्र याकिर अलीए कामता मौर्य पुत्र रामसेवकए रामू मौर्य पुत्र राजकुमार मौर्य अनिरुद्ध यादव निवासी ग्राम उमर गहनाए राजन पुत्र बनवारी पर बुलडोजर से मकान गिरवाने का आरोप लगाया है। शिकायकर्ताओ में पीड़ित राजेन्द्र प्रसादए अंकित सिंहए इंद्रजीत सिंहए अविनाश कुमारए गुलाब सिंहए शिवसिंहए रोहित सिंहए अरुणए योगेंद्र आदि ग्रामीणों के नाम शामिल रहे।
जहानाबाद में 9 मंदिर तोड़ने के आरोपी घूम रहे खुलेआम
जहानाबाद में मंदिर तोड़ने के दो दर्जन से अधिक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। भूमाफियाओं को जेल भेजने की हिम्मत पुलिस नही जुटा पा रही है। आपको बता दें कि इन भूमाफियाओं में कई तो थाने के हिस्ट्रीशीटर व दबंग हैं जो कई बार जेल भी जा चुके हैं मगर सत्ता संरक्षण में अपराधी मंदिर तोड़कर भी बेखौफ हैं। हालांकि मंदिरो को तोड़वाने का आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह पर भी लगा था जिनके खिलाफ मंदिर के सर्वराकार सहित आधा सैकड़ा लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन भी किया था इसके बाद भी एफआईआर से प्रतिनिधि का नाम गायब है। बताते हैं उसके बाद मंदिरों को बनवाने का काम भी शुरू हो गया उधर मीडिया मैनेजमेंट के नाम पर उनका एक गुर्गा कई कार्यालयों के चक्कर लगाता भी देखा गया था जो स्वयं मंदिर तोड़ने का आरोपी बताया जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस अभी तक मंदिरों को तोड़ने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई है।