फतेहपुर : खजुहा ब्लॉक परिसर में फैला गन्दगी का अम्बार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खजुहा विकास खण्ड परिसर में जिम्मेदारों द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता योजनाओं का खूब मखौल उड़ाया जा रहा है। साफ सफाई के अभाव में परिसर के चारों ओर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है।पूरे विकास खण्ड परिसर में झील झंखाड़ उगा हुआ है। जिससे ब्लॉक कर्मचारियों समेत आगन्तुकों में हर वक्त मच्छर जनित संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।

वहीं अधिकारियों कर्मचारियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगो की माने तो ब्लॉक परिसर में गन्दगी का अम्बार लगा होने की मुख्य वजह परिसर में तैनात सफाई कर्मियों की बेपरवाही व लापरवाही है। जिम्मेदारों द्वारा भी परिसर की साफ सफाई कराने को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जबकि सूत्रों की मानें तो परिसर की साफ सफाई के नाम पर हर माह जिम्मेदारों द्वारा हजारों रुपये निर्गत किये जाते हैं लेकिन इन रुपयों को परिसर की साफ सफाई में धरातल में खर्च करने की बजाय जिम्मेदारो द्वारा केवल कागजी आंकड़ों व आपसी बंदर बांट तक ही सीमित कर दिया जाता है। नतीजतन यथा स्थिति जस की तस बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें