फतेहपुर : दिखावे के लिए बना सार्वजनिक शौचालय, लटकता रहता है हर वक्त ताला

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खखरेरू/फतेहपुर । स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकारों द्वारा लाखों रुपए खर्च करके गांव-गांव शौचालयों का निर्माण कराया गया। निजी इज्जत घरों के अलावा ग्राम पंचायतों व नगर पंचायतो में लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार सार्वजनिक शौचालय का उपयोग ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड विजयीपुर के अन्तर्गत आने वाले नगर पंचायत खखरेरू थाना के गेट के पास मार्केट में एकलौता प्राथमिक सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है जिस पर हर समय शौचालय घर में ताला लटकता रहता है। आज तक इस शौचालय में किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी है जब कि इसी रास्ते से उच्च अधिकारी भी आते जाते रहते हैं इस बिषय में ग्रामीणों ने बताया कि इस शौचालय का ताला सार्वजनिक प्रयोग के लिए बनने के बाद कभी भी आज तक नहीं खुला है।

खखरेरू कस्बे निवासियों व राहगीरों जमीर खान, योगेश, राजकुमार, सर्वेश, सद्दाम, पुजारी महाराज, रितेश सोनी इत्यादि ने बताया कि जब से शौचालय बना है आज तक इस शौचालय का ताला नहीं खुला है जिससे हम राहगीरों एवं ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही इसके सामने अतिक्रमण कर गुमटी एवं चाट की ठेलिया भी लगी रहती है जिससे आने जाने वाले लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि इस जगह शौचालय भी बना हुआ है। कस्बा वासियों का कहना है कि खखरेरू कस्बा होने के कारण आसपास के गांवों से लोग दिनभर खरीददारी के लिए आते जाते हैं शौचालय बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बिषय में खण्ड विकास अधिकारी शकील अहमद ने पल्ला झाडते हुए बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी से बात करने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें