फतेहपुर : सड़क के चौड़ीकरण कार्य का साध्वी व जिलाध्यक्ष ने किया लोकार्पण 

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । शहर के पं. अटल बिहारी बाजपेई तिराहा से नाला पुलिया तक आईटीआई रोड के चौड़ीकरण व सुन्दरीकरण कार्य का सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने लोकार्पण किया। यह चौड़ीकरण व सुन्दरीकरण पंद्रहवां वित्त आयोग के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की ओर से कराया गया है। 

सोमवार को सांसद साध्वी निरंजन ज्योति सड़क चौड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण कार्य का लोकार्पण करने पार्टी नेताओं संग पहुंची। सर्वप्रथम उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया।

तत्पश्चात केंद्रीय राज्यमंत्री ने शिलापट्ट का पर्दा हटाकर लोकार्पण किया। उन्होने बताया कि इस मार्ग का चौड़ीकरण व सुंन्दरीकरण पंद्रहवां वित्त आयोग के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की ओर से कराया गया है।

उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के विकास कार्य होते रहेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, संजय गुप्ता, कुलदीप भदौरिया, सभासद श्यामू, आशीष मिश्रा बेलू, डा. शिव प्रसाद त्रिपाठी, शिव प्रताप सिंह के अलावा उप जिलाधिकारी अवधेश निगम, अधिशाषी अधिकारी समीर कश्यप मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन