
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । हुसेनगंज थाना क्षेत्र के देवरी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को कुचलता हुआ निकल गया। जिससे होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें कि हुसेनगंज थाना क्षेत्र के अग्निहोत्री पुरवा गांव निवासी राम प्रकाश अग्निहोत्री का 45 वर्षीय पुत्र संजय कुमार अग्निहोत्री सदर कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात है। उसकी ड्यूटी कलेक्ट्रेट में लगी हुई है।
वह बाइक से ड्यूटी जाने के लिए जब घर से निकला तभी थाना क्षेत्र के देवरी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसको कुचलता हुआ निकल गया। जिससे होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस व सरकारी एंबुलेंस को दी गई। काफी समय बीतने के पश्चात भी जब वहां कोई नहीं पहुंचा तो राहगीर व बाँदा जनपद से लखनऊ जा रहे पीएसी के जवानो ने प्राइवेट वाहन बुला कर उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर होमगार्ड की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसको कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। बताते चलें कि दुर्घटना होने के बाद घायल होमगार्ड काफी देर तक अपने बचाव के लिए लोगों से प्रार्थना करता रहा। राहगीरों और पीएसी के जवानों ने मदद कर उसको इलाज के लिए प्राइवेट वाहन बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।