संदिग्ध क्षेत्रों में ड्रोन द्वारा तलाशी अभियान चलाकर निकाला फ्लैग मार्च

एटा। जनपद में आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा संदिग्ध क्षेत्रों में ड्रोन द्वारा तलाशी अभियान चलाकर तथा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एरिया डॉमिनेशन कर आमजन को कराया गया सुरक्षा का एहसास। उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब के निष्कर्षण के संबंध में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम बदरिया, नगला मदी, नगला मांची, समदपुरा के जंगल और झाड़ियों आदि दुर्गम और संदिग्ध क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल एवं ड्रोन टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया।

एसएसपी एटा द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जनपदीय पुलिस पहले से तैयार है तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों के उन गांवों पर विशेष नजर है, जो गांव पहले से अवैध कारोबार में लिप्त है या अतिसंवेदनशील अतिविशिष्ट संवेदनशील श्रेणी में आते हैं, उन सभी गांवों को चिन्हित कर लिया गया है, सभी गांवों में किसी भी स्थिति की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा।साथ ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारीयों के नेतृत्व में जनपद के सभी सर्किलों के थाना क्षेत्रों के पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ विभिन्न गांव में एरिया डोमिनेशन किया गया। एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में  कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें