चार दिवसीय फाउण्डेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी प्रशिक्षण शुरू

फाइल फोटो

बस्ती। जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शासन के निर्देश पर निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत फाउण्डेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी (एफ.एल.एन.)  पर आधारित प्राथमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा के द्वारा किया गया।प्रशिक्षण का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को प्रारम्भिक स्तर से बच्चों में आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता का ज्ञान होना है। इस प्रशिक्षण के सन्दर्भदाता विकासखण्ड के सभी एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उमेश सिंह,उदय प्रताप सिंह, सन्दीप सिंह, सुनील कुमार हैं। शासन के निर्देशानुसार 20-20 की संख्या में बैच बनाकर परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षामित्र का प्रशिक्षण होना है इसके लिए शेड्यूल तय कर दिया गया है। प्रोजेक्टर के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण में बीआरसी कार्यालय के राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार,ऋषि सिंह,अरुण साहू कपिलदेव वर्मा ने तकनीकी सहयोग किया।

इस दौरान प्रशिक्षण लेने वालों में शशिकान्त, हरीश चन्द्र वर्मा, जनार्दन वर्मा, अशोक यादव, रत्नेश मिश्र, दीपक कुमार,रंजीत वर्मा, आनंद सिंह, मोहम्मद शमीम अंसारी, सर्वेश वर्मा,यशपाल सिंह,पुजारी वर्मा,राजेन्द्र वर्मा, शिव कुमार गौड़, राजन सिंह,शशांक दूबे, अवनीश ओझा, अमित वर्मा, वीरेन्द्र प्रसाद, वन्दना वर्मा,दिव्या पाण्डेय,शैलजा सिंह,तान्या सिंह, आकांक्षा सिंह,शिबा खातून, सुधा वर्मा, पूर्णिमा पाण्डेय, अंजू, कुसुम गौतम,रीना,प्रिया चौधरी, रानू वर्मा,प्रियंका, आरती गुप्ता,श्रेया पाण्डेय, पारुल चौधरी,मन्जूरानी,सुषमा देवी,पूजा सिंह,दीपा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन