गोंडा : राजठाकरे का दौरा स्थगित, पांच जून को अयोध्या में स्नान

बेलसर,गोंडा। शुक्रवार को अमदही के धनईगंज पेट्रोल पंप पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि बेलसर स्वर्गीय इंद्र बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रंद्धाजलि देने आये कुश्ती संघ के राष्टृय अध्यक्ष व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राज ठाकरे ने अयोध्या दौरा स्थगित किया , उनका कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा पांच जून को लाखों लोग अयोध्या में स्नान कर मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन मनायेंगे। काय्रक्रम का आयोजन ब्लॉक प्रमुख बेलसर राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने किया था ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय रहे ।

पप्पू सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धाजलि देने बेलसर आये थे बृजभूषण शरण सिह

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा जो आया है वो जायेगा ।अर्जुन ,बाली,सहित तमाम लोग नही रह गए तो हम लोग कह रह पायेंगे ।रह पायेगा हमारा किया हुआ कर्म ,इसलिए हमे अच्छे कर्म करते रहना चाहिए। कहा बच्चा जन्म लेता है तो रोता है,लोग हंसते है ।बसर कर ऐसी जिंदगी तू हंसे जग रोए। पप्पू सिंह सबका सम्मान करते थे।छोटा बड़ा कोई भी हो।जीवन इसलिए नहीं मिला है , अपने तक सीमित रहे । मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है।

मुझे राज ठाकरे की 2008 से तलाश थी ।अब मुझे इनकी कुण्डली मिल गई है ।कहा मैंने निर्णय लिया जब तक माफी नहीं मांगते तब तक दर्शन नहीं करने देंगे । मेरे इस फैसले को तमाम तरह से लोग सोच रहे थे । कुछ लोगो ने फिर चूक कर दिया ।देश के गुनाहगार वो लोग भी है जो उदासीन है ।भगवान ने जन्म दिया है तो समय समय पर अन्याय के विरुद्ध लड़ना है।

राज ठाकरे ने अपना दौरा स्थगित कर दिया है लेकिन मैंने अपना कार्यक्रम स्थगित नही किया है ।उस दिन पूरे अयोध्या में लोग स्नान करने के बाद मुख्यमंत्री का जन्म दिन मनाएंगे ।उत्तर प्रदेश झारखंड सहित पूरे प्रदेश सहित किसी भी जगह में राज ठाकरे कही नही आने दिया जायेगा ।जब तक माफी नहीं माग लेते । कहा लोग कहते थे की दुनिया बहुत बढ़ी है लेकिन अब दुनिया बहुत छोटी हो गई है। तीन घंटे में पूरी में घूमा जा सकता है । भाषा ,रंग , जाति, क्षेत्र के आधार पर कोई बंदिश नहीं है ।यह लड़ाई सत्ता की नही है यह स्वाभिमान के लिए है।आजादी की लड़ाई में हिंदू ,मुसलमान साथ लड़ाई लड़ रहे थे ।इंदिरा गांधी ने जब इमरजेंसी लगाया तो दोनो लोगो ने विरोध किया था ।

पांच लाख लोगो को लेकर विरोध करने के लिए तैयार हुआ था ।आगामी पांच जून को पांच सौ ट्रैक्टर के साथ अयोध्या कूच करूंगा ।अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कुछ लोग समय को नहीं पहचान पाते है लेकिन मै समय को पहचान जाता हु। मैंने जब गोंडा का नाम तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती द्वारा जिले का नाम बदला गया था तब भी मैने अपने लोगो के साथ पैदल। यात्रा किया था, बिना नाम लिए अपने विरोधियों को संबोधित करते हुए कहा ,तेरा क्या होगा कालिया कहा कुछ राज ठाकरे का स्वागत करना चाहते थे अब किसका स्वागत करेंगे कहा कुछ लोग मेरे हर बड़े आंदोलन को देखकर यही कहते है की इस बार सांसद जी निपट जाएंगे ,लेकिन मैं कहता हु जो हमारा विरोध करेगा वो खुद निपट जायेगा।

जिला पंचायत के जिला अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने कहा पप्पू सिंह ने समाज व क्षेत्र का विकास किया ।विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने कहा पप्पू सिंह बचपन के मित्र थे । इनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।दिनेश चंद्र त्रिपाठीं,रज्जन बाबा ,राजू सिंह ,पूर्व प्रधान ताराडीह सत्य प्रकाश मिश्र ,ग्राम प्रधान नियावा ,माता प्रसाद शुक्ल ,सुरेश शुक्ल ,रामकुमार शुक्ल,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें