भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट तथा क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता में थाना कोतवाली, रामपुर परिसर में शहर इमाम व अन्य सम्मानित उलेमाओं के साथ मीटिंग की गयी। उच्च न्यायालय और शासन की मंशा के अनुरूप शहर इमाम व मौलवियों द्वारा इस बात पर सहमति व्यक्त की गयी कि अलविदा जुम्मा एवं ईद की नमाज मस्जिद परिसर में ही पढी जायेगी, सडक पर कोई व्यक्ति नमाज नहीं पड़ेगा और मस्जिद पर लगने वाला लाउडस्पीकर भी मानक के अनुसार उचित डेसिबल का रहेगा।
उच्च न्यायालय व शासन की मंशा का सम्मान करते हुए शहर इमाम और जामा मस्जिद के इमाम द्वारा रामपुर की जनता से अपील की गयी कि अलविदा जुम्मा एवं ईद की नमाज मस्जिद परिसर में ही अदा करें, सडक पर कोई व्यक्ति नमाज न पढे और ज्यादा से ज्यादा लोग अपने-अपने मौहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। इस प्रकार शहर इमाम और जामा मस्जिद के इमाम द्वारा गंगा जमुना तहजीब का एक उत्कृष्ट नमूना पेश किया गया।
खबरें और भी हैं...
लखीमपुर: दहेज के लोभियों ने ली विवाहिता की जान, शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस
उत्तरप्रदेश, लखीमपुर
गोंडा: जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
उत्तरप्रदेश, गोंडा
बहराइच: अब तो सपाई सभासद भी जानकारी देने से काट रहें कन्नी
उत्तरप्रदेश, बहराइच