गोरखपुर : बीपीएल कार्ड धारकों पर 52.44 कराेड़ का विद्युत बिल बकाया

दैनिक भास्कर ब्यूरो

सहजनवां/गोरखपुर। केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना के तहत 2017 से अभियान चलाकर 44977 बीपीएल अंतोदय कार्ड के पात्र परिवारों को मुफ्त में विद्युत कनेक्शन दिया गया। कनेक्शन लेने के बाद इन उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं किया गया और अब 44 977 उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का 52.44 करोड़ से अधिक का विद्युत बिल बकाया हो गया है जिसको जमा कराने में विद्युत कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं।

अभियान चलाकर एक किलो वाट का दिया गया घरेलू मुफ्त विद्युत कनेक्शन

बता दें कि 25 सितंबर 2017 में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना के तहत बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारकों को शासन-प्रशासन के निर्देश अभियान चलाकर एक किलो वाट का घरेलू मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया गया। सहजनवां में 10988, घघसरा में 10582, नौसड़ में 5156, गीडा में 828 एवं खजनी में 10223 कनेक्शन जारी किए गए। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अंतर्गत कुल विद्युत कनेक्शन 44 977 जारी किए गए। इन उपभोक्ताओं पर 52 करोड़ 44 लाख 72 हजार 799 रुपए का विद्युत बिल बकाया है, बकाया बिल जमा नहीं करने के कारण 6268 विद्युत कनेक्शनों का विच्छेदन भी किया जा चुका है।

बिल जमा नहीं करने के कारण 6268 विद्युत कनेक्शनों का हुआ विच्छेदन

सौभाग्य योजना के तहत एक किलो वाट के घरेलू विद्युत कनेक्शन दिए गए थे। केवाईसी सत्यापन के दौरान विद्युत कनेक्शनों का विच्छेदन भी किया जा रहा है। बकाया बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें