गोरखपुर: आयुष्मान कार्ड के वेबसाइट का सर्वर खराब, भटक रहे लाचार

गोरखपुर। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने वाली वेबसाइट का सर्वर ही खराब हो गया है। जिसकी वजह से जिला अस्पताल में में कार्ड बनवाने आने वाले मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। इनमें ऐसे भी मरीज हैं, जिनका लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। जबकि, जिला अस्पताल के तरफ से पूरी सुविधाएं उपलब्ध भी कराई गई हैं। ऐसे में जिन बीमार मरीजों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है, वे रुपयों के अभाव में इलाज के लिए लाचार दिख रहे हैं।जिला अस्पताल की डॉक्टर संचिता मल्ल ने बताया, ” नए वर्जन का पोर्टल लांच होने की वजह से यह समस्या आई है।

फिलहाल सर्वर की यह समस्या अभी और कुछ दिनों तक रहेगी। जिससे आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अभी कुछ लाभार्थियों का डाटा फेच नहीं हो पा रहा। लेकिन, जल्द ही लाभार्थियों को इन समस्याओं से निजात दिला दिया जाएगा।दरअसल, जिला अस्पताल में मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पहले VIS- 1.0 पोर्टल का इस्तेमाल कियाज जाता था। लेकिन अब VIS-2.0 वर्जन का नया पोर्टल शुरू हुआ है। न्यू वर्जन होने की वजह से अभी पुराने वर्जन के बैकअप नहीं आए हैं, जिससे कि लाभार्थियों का डाटा फेच होने में दिक्कत आ रही है। यही वजह है कि लिस्ट में जिन धारकों का नाम है, उनका नाम पोर्टल पर अभी नहीं दिख रहा है।

डॉक्टर संचिता मल्ल ने बताया, ” यूं तो जिला अस्तपाल में रोजाना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए काफी अधिक लोग आते हैं, लेकिन बनता उन्हीं का है, जिनका लिस्ट में नाम होता है। आम तौर पर रोजाना 80 से 120 कार्ड तक सिर्फ जिला अस्पताल में बनाए जाते हैं। लेकिन सोमवार से ही सर्वर खराब होने की वजह से यहां दिक्कत आ रही है। टेक्निशियन से बात करने पर जानकारी हुई है कि अभी सर्वर ठीक होने में वक्त लगेगा। उम्मीद है कि इस हफ्ते की आखिरी तक हो जाएगा”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें