समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थापित किये गये हाईमास्ट बैलून

गगन की ऊचाईयों से भी प्रचारित-प्रसारित होगा मतदान का सन्देश

बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत जनपद की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हाईमास्ट बैलून स्थापित किये गये है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थापित किये गये हाईमास्ट बैलून जिले के मतदाताओं को याद दिलाते रहेंगे कि उन्हें लोकतन्त्र के महापर्व के अवसर पर 27 फरवरी 2022 को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्थापित किये गये मतदाता जागरूकता हाईमास्ट बैलून को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी केशव कुमार चौधरी के साथ हवा में छोड़ा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस मौजूद रहे।
हाईमास्ट बैलून स्थापना के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि आने वाली 27 फरवरी 2022 को कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करते हुए मतदान केन्द्रों पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि 31 जनवरी 2022 तक जनपद के शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो जाये ताकि मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं के पास वैक्सीनेशन का सुरक्षा कवच भी उपलब्ध रहे। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा दिव्यांगजन व बुज़ुर्गजन मतदाताओं के लिए बैलेट मतदान की व्यवस्था की गयी है ताकि ऐसे माज़ूर लोग भी अपनी शारीरिक मजबूरियों के कारण मतदान से वंचित न रहने पायें। डीएम डॉ. चन्द्र ने मीडिया के माध्यम से भी जनपदवासियों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें