मूर्ति खंडित मामला : आरोपियों ने शराब पीकर मंदिरों में की थी तोड़फोड़

चार मंदिरों की देव-प्रतिमाओं को किया था खंडित, पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर/गुलावठी।  थाना क्षेत्र के गांव बराल में मूर्ति खंडित करने के जिस मामले ने पूरे जिले के पुलिस-प्रशासन को हिला दिया था, उस केस का खुलासा गुलावठी पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने देव-प्रतिमाओं को खंडित करने के मामले में गांव के चार युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस कप्तान श्लोक कुमार के मुताबिक गांव के ही कुछ युवकों ने शराब के नशे में मंदिरों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर जहां चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं कुछ अन्य लोगों के नाम भी इस केस से जुड़े होने बताए जा रहे हैं, जिसकी वास्तविकता को पुलिस विवेचना कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने नई मूर्ति स्थापित कराने को मूर्तियां खंडित की। बता दें कि इस मामले में भाजपा के कई जनप्रतिनिधियों ने भी मौका मुआयना किया था। काबिल-ए-गौर है कि गुलावठी के गांव बराल में पुलिस चौकी होने के बाद भी मूर्ति खंडित करने का यह केस हुआ। जिसके बाद से पुलिस को भी शक था कि इस केस में गांव-लोकल के भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने गांव में लगातार दौरे किए और पल-पल की स्थिति पर निगाह रखे रहे। डीएम और एसएसपी ने भी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके तहत पुलिस ने भी केस का खुलासा करने में अधिक समय नहीं लगाया।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title