दोस्तों के साथ गंगनहर में नहाने आया किशोर गंगनहर डूबा , पुलिस ने गोताखोरों मदद हक की तलाश शुरू

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। दोस्तों के साथ गंगनहर में नहाने आया किशोर नहर में नहाते समय डूब गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मोदीनगर के गांव बेगमाबाद निवासी सुनील गुप्ता का 17 वर्षीय पुत्र यश उर्फ माधव तीन दोस्तों के साथ दिल्ली मेरठ रोड स्थित गंगनहर में नहाने आया था । नहाते समय पानी की तेज धारा में अचानक बह गया। सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर की गोताखोरों से तलाश शुरू कर दी

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title