कुशीनगर : प्रेक्षागृह निर्माण के लिए स्थल चयन हेतु अफसरों ने किया निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

कसया, कुशीनगर। कुशीनगर में प्रेक्षागृह व छह कक्षों वाले सर्किट हाउस के निर्माण की उम्मीदों के पंख लग गए हैं। हुआ यूं कि गुरुवार को एसडीएम कसया, विधायक पीएन पाठक व पीडब्लूडी के अफसरों ने सिसवा महंत में स्थल चयन हेतु निरीक्षण किया। इसके लिए दो अलग-अलग स्थानों का चयन किया गया है। किंतु अंतिम मुहर डीएम रमेश रंजन लगाएंगे। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल कुशीनगर में वर्ष भर में कई बड़े सांस्कृतिक सहित तमाम तरह के आयोजन कराए जाते हैं।

इसमें सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रम प्रमुख है। इसके अलावा कलाकारों की टीम को प्रैक्टिस करने के लिए कोई जगह नहीं है। बड़े आयोजन बुद्ध इंटर कालेज स्टेडियम में ही कराने पड़ते हैं। खुले में आयोजन कराने पर साज-सज्जा, पंडाल, कुर्सी आदि की व्यवस्था में भी काफी खर्च होता है। प्रेक्षागृह बन जाने से कलाकारों को काफी सहूलियत होगी और धन की भी बचत होगी। इससे प्रशासन की अतिरिक्त आय भी होगी, इससे मेंटेनेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

इस दौरान जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, कसया देहात मंडल अध्यक्ष रामायण कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह, गोवर्धन गौड़, गुड्डू गुप्ता, पीएन सिंह, सुनील पाण्डेय, निखलेश्वर मिश्रा राकेश कुमार गिरि शुभम दिक्षित आदि उपस्थित रहे। इस संबंध में एसडीएम कसया रतनिका श्रीवास्तव का कहना है कि प्रेक्षागृह व सर्किट हाऊस के निर्माण के लिए स्थल चयन हेतु निरीक्षण किया गया है। अंतिम रूप से स्थल का चयन तो डीएम सर करेंगे। इनके निर्माण के लिए सिसवा महंथ में अलग-अलग स्थलों का निरीक्षण कर चिह्नित किया गया है। निरीक्षण के दौरान पीडब्लूडी के अधिकारी तथा विधायक कसया पीएन पाठक प्रमुख रूप से साथ रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें