कुशीनगर : थाना परिसर में फरियादियों का इंतजार करते रहे एसडीएम बाबू

दैनिक भास्कर व्यूरो

खड्डा/कुशीनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खड्डा थाने पर आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या निरंतर घटने लगी है इसका मूल कारण या तो फरियादियों को न्याय का न मिलना तथा अनावश्यक भागदौड़ को लोग बताने लगे है। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कुल 9 मामले पंजीकृत हुए। जिसमें मात्र 3 का ही निस्तारण हो सका। अधिकतर मामले राजस्व के छाए रहे, फिर भी उपजिलाधिकारी अधीनस्थों को मामले सौप कर अपना पल्ला झाड़ लिए।

नहीं आए फरियादी, हाथ मलते रह गये उप जिलाधिकारी

बताते चलें कि अपने निर्धारित समय से खड्डा थाने पर उपजिलाधिकारी खड्डा विकास चन्द की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। 2 घंटे तक मात्र 4 फरियादियों ने अपना आवेदन दिया सबसे रोचक मामला ग्राम प्रधान बरवा रतनपुर संजय राव का आया जिसमें उन्होंने बताया कि यस एल एम डब्लू फेज टू के अंतर्गत नाली निर्माण में गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा अवरोध खड़ा किया जा रहा है।

नाली को नहीं बनने दे रहे हैं जिस पर उपजिलाधिकारी ने लेखपाल सहित पुलिस बल के साथ मामले को निपटारा कराने का निर्देश दिया इसी प्रकार 9 आवेदनों में मात्र 3का निस्तारण हुआ ।शेष मामले लेखपालों के सुपुर्द कर दिए गए। ऐसे में आवेदनों की अपेक्षा निस्तारण की संख्या निरंतर हो रही कमी ने समाधान दिवस की उपयोगिता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। इस मौके पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें