कुशीनगर: 101 किग्रा गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पडरौना,कुशीनगर। जिले की तरयासुजान पुलिस ने शुक्रवार की रात में सलेमगढ़ के पास फोरलेन हाइवे के पास चेकिंग के दौरान बिहार से आ रही कंटेनर की चेकिंग की। जिसमे इसके केबिन में छिपाकर रखे गौए 101 किग्रा गांजा बरामद हुआ। इस वाहन पर सवार दो गांजा तस्कर भी गिरफ्तार किए गए। पुलिस कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि सीओ तमकुहीराज जितेंद्र कालरा के मार्गदर्शन में एसएचओ तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह व उनकी पूरी टीम ने एनएच 28 फोरलेन पर वाहन चेकिंग के दौरान 101 किग्रा गांजा बरामद किया गया।

एसपी श्री सिंह ने बताया कि थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा सलेमगढ़ एनएच 28 के पास से एक कंटेनर रजिस्ट्रेशन नं0 NL01AF9376 की केविन में छिपाकर ले जा रहे कुल 101.5 किग्रा अवैध गांजा की बरामदगी करते हुए 2 तस्करों दीपक कुमार यादव पुत्र शिवसागर यादव सा. धूमनगँज हरवारा थाना धूमनगँज जनपद प्रयागराज (इलाहाबाद) तथा मोहम्मद रजा पुत्र मोहम्मद याकूब सा0 मकान नं0 135/120 धूमनगँज थाना धूमनगँज जनपद प्रयागराज (इलाहाबाद) को गिरफ्तार किया गया पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने पुछताछ में बताया कि यह गांजा गोहाटी,असम से लेकर आ रहे थे और दिल्ली लेकर जा रहे थे।

जहां पर सेटिंग करके उचित दाम पर बेच देते हैं। अभियुक्तों को मादक द्रव्य अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। एसपी श्री जायसवाल ने बताया है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह थाना तरया सुजान, एसआई श्यामलाल निषाद थाना तरया सुजान, एसएसआई विपिन कुमार सिहं थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, एसआई विकाश कुमार मौर्य थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, एसआई निरंजन कुमार राय थाना तरया सुजान, एसआई आशीष सिहं थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, एसआई अवनीश कुमार सिहं थाना तरया सुजान शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें