बिना पिलर का चार मंजिला मकान झुका

भास्कर समाचार सेवा

साहिबाबाद।थाना टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा कुटी कॉलोनी में 50 वर्ग क्षेत्र में बना एक चार मंजुला मकान आगे की ओर झुक गया है तथा आसपास के मकानों के लिए खतरा बन गया है। लोगों का कहना है कि यह मकान बिना नक्शे और पिलर के बनाया गया है जो अपना बोझ नहीं संभाल पा रहा। इस मामले में गाजियाबाद नगर निगम ने मकान मालिक को एक नोटिस दिया है तथा खतरे की आशंका को लेकर स्थानीय पुलिस भी सतर्क हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्लॉट संख्या ए-43 भोपुरा कुटी में रवि शंकर पुत्र तुलीराम ने एक चार मंजिला मकान बनाया जा रहा है जो आगे की ओर झुक गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात में मकान के बाहर लगा हुआ गेट अचानक दीवार तोड़ता हुआ बाहर गिर गया। तब उन्होंने देखा कि यह मकान आगे की ओर झुक गया है और अपना वजन नहीं सह पा रहा। इसका कारण बिना पिलर और बीम के मकान के बनाए जाने तथा 4 फुट के करीब छज्जा बाहर निकालने की वजह से यह मकान आगे की ओर झुक गया है।

इस मामले में स्थानीय टीला मोड़ पुलिस किसी हादसे की आशंका को लेकर सर्तक हो गई है तथा आसपास के मकान खाली करा दिए गए हैं नगर निगम गाजियाबाद जी संजय गंगवार ने मकान जर्जर घोषित कर मालिक को इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है। प्रवर्तन प्रभारी जोन 8 जीडीए प्रशांत गौतम ने बताया है कि मकान मालिक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और हम लोग मकान को सुरक्षित गिराने का प्रयास कर रहे हैं जीडीए की टीम मौके पर पहुंच कार्य रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें