![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2022/11/download-6-2.jpg)
किशनी/मैनपुरी। चैकी इंचार्ज कुसमरा की चैकड़ी ने कच्ची शराब के तीन कारोबारियों को कच्ची शराब के साथ पकड कर लेज भेज दिया है। पुलिस के अनुसार चैकी इंचार्ज राजकुमार गोस्वामी जब अपनी टीम के साथ गस्त करने जा रहे थे उनको धरमंगदपुर की पुलिया के पास तीन संदिग्ध अपने हाथों में कच्ची शराब की कट्टियां लेकर खडे थे। पुलिस को देखते ही तीनों लोग इधर उधर खिसकने लगे।
पुलिस ने तीनों को रोक कर तलाशी ली तो उनके पास दस दस लीटर कच्ची शराब बरामद होगई। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपने नाम मनोज उर्फ कल्लू पुत्र सुरेश निवासी नगला रमई, आदेश कुमार पुत्र मुलायम निवासी अहकारीपुर थाना बेबर तथा हरीश चन्द्र पुत्र बैंचेलाल निवासी इन्दरपुर बताया। पुलिस ने लिखापढी के बाद तीनों को जेल भेज दिया है।