दिल्ली वर्ड पब्लिक स्कूल में मेघावियों को किया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। दिल्ली पब्लिक स्कूल के मेघावी छात्रों को एफएच मेडीकल कालेज के डायरेक्टर फैजान खांन ने सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षकों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि स्कूल में 10 छात्रों ने स्कूल का नाम रोशन किया है। ऐसे ही छात्र देश व समाज का नाम भी रोशन करते हैं। सम्मानित होने वाले छात्रों में आरती कुमारी,जियांशी गौतम,ऋषभ यादव, यशी, सरजन, निशांत, जतिन, आलोक आदि प्रमुख हैं। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन जाकिर हुसैन, आलोक एडवर्ड, आकांक्षा भदौरिया, ऋतु सिंह, रूचि शर्मा, शिमाइला असलम, फरा खांन, एलेन, सतेन्द्र जादैान आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें