राष्ट्रीय सेवा योजना कि स्वयंसेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी- पढ़ाओ का संदेश दिया

भास्कर समाचार सेवा

अफजलगढ़। राखी मेमोरियल विद्या निकेतन गर्ल्स इंटर कॉलेज आसफबाद चमन मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान मे सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत रैली का आयोजन अलीयारपुर में पंचायत घर पर किया गया ।जिसके अन्तर्गत आज तृतीय दिवस बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ दिवस के रुप मे मनाया गया। प्रधानाचार्य संध्या शर्मा ने कार्यक्रम स्थल से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रो ने गांव अलियारपुर मे नुक्कड़ नाटक के द्वारा ग्राम वासियो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम कर जानकारी देते हुए जागरूक किया। वहीं प्रधानाचार्य संध्या शर्मा ने ग्रामवासियों एवं छात्रो के माध्यम से बेटियों को पढ़ने के लिए जागरूक किया शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी कु० भावना रानी,नेहा रानी,नीलम रानी,योगेंद्र कुमार आदि अध्यापको ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आदित्य, अभिषेक,मुकुल,भूमिका,प्रांजल, प्रियांशी,वर्षा आदि विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें