बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर नव दिवसीय महारुद्र यज्ञ कलश यात्रा सन्त समागम का आयोजन

कैसरगंज/बहराइच l बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर फखरपुर ब्लॉक के गजाधरपुर स्थित मनकामेश्वर राम जानकी हनुमान एवं नव दुर्गा मंदिर में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा । जिसमें श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ अयोध्या, हेतमपुर, बाराबंकी, बहराइच, कलकत्ता, श्रावस्ती, नेपाल समेत अनेको जगहों से आए संत महात्मा के दर्शन एवं प्रवचनो का आयोजन होगा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के दिन हवन पूजन के पश्चात श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ होगा।तथा 12 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी जो गायत्री कुंज आश्रम  से जल भर कर वापस गजाधरपुर आएगी 13 फरवरी को वेदी निर्माण देव पूजन 14 फरवरी को हवन प्रवचन गायत्री परिवार द्वारा किया जाएगा l दीपयज्ञ 15 फरवरी को दीप प्रज्वलित महायज्ञ एवं परिक्रमा 16 फरवरी को महारुद्रयज्ञ की पूर्णाहुति एवं भभूति वितरण के साथ अखण्ड भण्डारे का आयोजन एवं मेले का आयोजन होगा कथावाचक पण्डित पुत्ती लाल पाठक महाराज, यज्ञाचार्य श्री सीता राम दास महराज रामघाट अयोध्या, प्रबन्धक मोरजधवज दास उर्फ नान बाबा ने बताया ब्रम्हलीन महात्मा श्री राम किशोर दास जी महाराज परमहंस द्वारा शुभरम्भ किया गया l

यह 45वा महारूद्र यज्ञ है इसमें मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 श्री जगदीश दास महराज बड़ी छावनी अयोध्या, महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महाराज बहराइच राम प्रसाद आचार्य अयोध्या, नरायण दास महराज हेतमा पुर के साथ नेपाल आदि तमाम जगहों से सन्तो को बुलाया गया है। कामता मिश्रा सन्त रमाकांत दास मनोज सिंह जगदीश वर्मा जियालाल रामू गौर गुड्डू गौर सोहन लाल गुप्ता भुनेस गौड़, नंदू गुप्ता शिवकुमार कौशल रिंकू ननकू, समेत समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किया जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन