कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सपाइयों ने उनके पदचिह्यो पर चलने का लिया संकल्प

पिछडो व दलित तथा शोषित समाज के मसीहा थे स्व.ठाकुर-रामहर्ष

भास्कर ब्यूरो
बहराइच। समाजिक मानवता के प्रतीक, गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों व दलितों के मसीहा, समाजवाद के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर की  जन्म जयंती पर जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी पर उनके चित्र पर माल्यानपर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए धूमधाम से मनाई गई और  गोष्ठी का आयोजन कर विभिन्न वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश भी डाला।


गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट व संचालन पार्टी के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफर उल्ला खां’ बंटी’ ने किया।
इस अवसर पर गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि स्व० कर्पूरी ठाकुर जी के सिद्धांतों व विचारों की प्रासंगिकता आज भी है देश मे पिछड़े, दलितों औऱ समाज के वंचित लोगो के सम्मान और स्वाभिमान के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने आजीवन संघर्ष किया जिसे हम कभी भूल नही सकते। श्री यादव ने कहा कि बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर समाजवादी आंदोलन की उपज थे। हम सभी को उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि स्व० कर्पूरी ठाकुर ग़रीब नाई समाज मे पैदा हुए उसके बावजूद उन्होंने राजनीति में जिस सादगी और ईमानदारी से जनसेवा की मिशाल पेश की वह अनुकरणीय है।


गोष्ठी को जगदीश कुमार सिंह, अयोध्या प्रसाद यादव, सीताराम केसरी, श्रीमती मनु देवी आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर ब्रजराज यादव, राम प्रताप गुप्ता, हर्षित त्रिपाठी, कृपा राम यादव, विजय कुमार सैन, कुंदन रावत, नासिर अली सलमानी, आशुतोष ठाकुर सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें