मुरादनगर की गंग नहर में नहाने आए चार दोस्तों में से एक दोस्त डूबा 

मसूरी की गंग नहर से युवक का शव बरामद 

परिजनों में मचा कोहराम  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल की झाल पर एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ बरामद होने से जहां पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही युवक की पहचान दिल्ली निवासी मोहम्मद चांद के रूप में हुई है। 14 मई को चांद अपने चार अन्य दोस्तों के साथ मुरादनगर की गंग नहर में नहाने के लिए आया था और पानी का बहाव तेज होने से पानी में डूब गया। जिसका शव नाहल की झाल से बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार बता दें कि दिल्ली के झिलमिल निवासी कासिम खान ने बताया कि उसका भाई मोहम्मद चांद निवासी झिलमिल दिल्ली अपने चार दोस्तों के साथ गर्मी के इस मौसम में पिकनिक मनाने के उद्देश्य से मुरादनगर की गंग नहर में 14 मई को आया था और अचानक से पानी का तेज बहाव होने से उसमें डूब गया । और 4 अन्य दोस्त डर की वजह से दिल्ली वापस आ गए। हालांकि मोहम्मद चांद के वापस ना आने के चलते जब दोस्तों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह पानी में डूब गया है। लिहाजा दिल्ली पुलिस द्वारा चारों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और परिजनों द्वारा मुरादनगर की नहर पहुंचकर चांद मोहम्मद की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच नाहल की झाल पर परिजनों द्वारा युवक को पानी में तलाश रहे थे। इसी बीच पानी में एक युवक का शव आता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मसूरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह पानी से युवक को बाहर निकाला । जिसकी पहचान मोहम्मद चांद निवासी झिलमिल कॉलोनी दिल्ली के रूप में हुई है। मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लिहाजा परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम ना कराने की पुलिस से गुहार भी लगाई गई। एसीपी निमिष पाटिल ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली निवासी मोहम्मद चांद अपने अन्य दोस्तों के साथ 14 मई को मुरादनगर की गंग नहर में नहाने के लिए आया था और पानी में डूब जाने की वजह से मसूरी की गंग नहर से युवक का शव बरामद किया गया है। युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से किसी भी तरह की कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। लिहाजा पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें