पाकिस्तान ले आया नया नक्शा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और जुनागढ़ को बताया अपना हिस्सा !

पाकिस्तान ने भारत को लेकर एकबार फिर उकसावे वाली हरकत की है। पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेशों और लद्दाख को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाते हुए नया नक्शा जारी किया है। विवादास्पद नक्शे में पाकिस्तान ने गुजरात के जूनागढ़ और सर क्रीक को भी अपने नक्शे में दिखाया है।

नए आधिकारिक नक्शे में जम्मू-कश्मीर को अवैध रूप से भारत के कब्जे में बताया गया है। पाकिस्तानी सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि नक्शे का इस्तेमाल पूरे देश में पाठ्यक्रम में किया जाएगा। पाकिस्तान ने यह कदम 5 अगस्त से एक दिन पहले उठाया है। पिछले साल इसी दिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। 5 अगस्त को इसके एक साल होने वाले हैं।

पीएम इमरान ने नए नक्शे को मंजूरी दी

इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और पहली बार जम्मू-कश्मीर क्षेत्र को अपना हिस्सा बताते हुए पाकिस्तान का नया राजनीतिक नक्शे को मंजूरी दी। इस दौरान इमरान खान ने कहा कि नए नक्शे को सभी राजनीतिक दलों और पाकिस्तान के लोगों का समर्थन है। यह नक्शा पिछले साल जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार के 5 अगस्त के फैसले के खिलाफ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट