मतदाता दिवस के मौके पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च करते जवान

हर्रैया /बस्ती। मतदाता दिवस गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि  उपाध्याय की अगुवाई में थाना अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के साथ अर्ध सैनिक बलों ने फ्लैग हर्रैया कस्बा सहित आसपास के बाजारों मे फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश देते हुए मतदान में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।मतदाता दिवस के मौके पर क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में थाना हरैया परिसर से अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया जो नगर के सभी वार्डों में घूमने के बाद  क्षेत्र के  बाजार सहित अन्य कस्बों में भी फ्लैग मार्च किया गया ।इस बारे में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी शेषमणि  उपाध्याय ने बताया की  क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे  कहीं भी सामाजिक  सौहार्द ना बिगड़ने पाए तथा लोग निर्भय होकर के विधानसभा चुनाव के मतदान सहभागिता करें इसी के मद्देनजर आज मतदाता दिवस के मौके  पर अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

उन्होंने कहा कि सर्किल के सभी थानेदारों को इस बात के लिए सतर्क कर दिया गया है कि  क्षेत्र में उपद्रवी तत्वों पर विशेष ध्यान रखें खासकर जो असामाजिक तत्व है उनकी भी निगरानी की जाए ।इसीलिए रोजाना ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा पाबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा लोगो से अपील किया की लोग बिना किसी डर से मतदान में हिस्सा लें।कहीं कोई दिक्कत महसूस हो तो पुलिस को काल करे।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन