पुलिस की सतर्कता ने बचाई महिला की जान

फाइल फोटो

बभनान /बस्ती।गौर थाने के  प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार की टीम अपनी सतर्कता से बीती रात आत्महत्या करने जा रही एक महिला को सुरक्षित बचा लिया। गौर पुलिस ने संजय कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य हुए है जिसके कारण क्षेत्रवासियों का गौर पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। ऐसा ही एक मामला बीती रात पुलिस को पता चला जिसमें एक महिला द्वारा अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी कर नाराज होकर आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर जा रही है। सूचना मिलते ही संजय कुमार मय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए।जहां पर महिला कांस्टेबल पूजा राय ने नाराज महिला को समझाया बुझाया और महिला को आत्महत्या करने से बचा लिया गया। सूचना देकर महिला के परिवार वालों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के इस कार्य से क्षेत्र में थानाध्यक्ष संजय कुमार की सराहना हो रही है वहीं परिवार वालों ने भी गौर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन