
प्रयागराज: माघ मेले के तृतीय स्नान पर्व मोनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर माघ मेले में तैयारी तेज हो गई है। मेला क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने की वजह से घाटों को फिर से तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में मंडलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विभाग वार तैयारियों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने प्रत्येक सेक्टर में बनाए जा रहे स्नान घाटों, वहां के सर्कुलेटिंग एरिया, शौचालयों, साइनेज तथा बैरिकेडिंग संबंधित जानकारी ली एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आने वाले दिनों में नदियों के जलस्तर की निगरानी करते हुए ही सभी घाटों को बनाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने सभी सेक्टर अधिकारियों से अपने-अपने सेक्टरों में संस्थाओं को दी गई सुविधाओं में कोई समस्या ना आए यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस कार्य के दृष्टिगत प्रत्येक सेक्टर के उप जिलाधिकारी को निगरानी करने की भी जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही मेला क्षेत्र के जिन स्थानों पर सीपेज की समस्या अभी भी बनी हुई है वहां और बालू डलवा कर समस्या का समाधान तत्काल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मेला क्षेत्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के दृष्टिगत बनाई गई विभिन्न कोविड हेल्प डेस्क व सर्विलांस टीमों को और भी सक्रिय कर लक्षण युक्त व्यक्तियों का चिन्हांकन और तीव्र गति से कराने को भी कहा है। माघ मेले क्षेत्र में लगे सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है।
मौनी अमावस्या को लेकर शुरू तैयारी
माघ मेले का सबसे प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या का होता है। इस दिन मेला क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। स्नान पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह असुविधा न हो इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।