बची हुई परीक्षाओं की कर लें तैयारी!सीबीएसई आज शाम 5 बजे जारी करेगा 10वीं और 12वीं की डेटशीट

नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज शाम 5 बजे 10वीं और 12वीं कक्षा के शेष विषयों का परीक्षा कार्यक्रम घोषित करेगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के केवल 29 प्रमुख विषयों की परीक्षा कराएगा। दसवीं की परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में ही आयोजित की जाएगी।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, छात्र ध्यान दें। कक्षा 10 और 12 के लिए आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट शाम 5 बजे जारी करेगा।

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई बोर्ड ने 18 मार्च को सरकार की सलाह पर 19 से 31 मार्च तक की सभी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें