राजस्थान : कोरोना से नागौर में एक और मौत, 12 घंटों में मिले 122 नए संक्रमित

जयपुर । कोरोना से राजस्थान के नागौर जिले में एक और मौत हुई हैं। इसे मिलाकर अब तक कोरोना से 139 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में मंगलवार सुबह नौ बजे तक बीते 12 घंटों में 122 नए संक्रमित मिले। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 5629 संक्रमित हो चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण अब उन जिलों में ज्यादा कहर बरपा रहा है, जहां अब तक संक्रमण का फैलाव कम था। प्रदेश के डूंगरपुर में कोरोना के सर्वाधिक रोगी मिलने का सिलसिला बना हुआ है। यहां मंगलवार सुबह तक 48 संक्रमित डूंगरपुर में मिले। इसके अलावा पाली में 23, नागौर में 16, उदयपुर में 10, कोटा में 5, जयपुर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं में 2-2, दौसा, झालावाड़, धौलपुर, सिरोही, चूरू, टोंक, अलवर व अजमेर में 1-1 नए संक्रमित रोगी का पता चला।

प्रदेश में लगातार छह दिन से कोरोना संक्रमितों का रिकॉर्ड बन रहा है। यहां इन छह दिनों में 1650 से ज्यादा नए मरीज मिल चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1625, जोधपुर में 1071, उदयपुर में 411, कोटा में 331, अजमेर में 257, नागौर में 190, डूंगरपुर में 172, पाली में 161, चित्तौडग़ढ़ में 159, टोंक में 150, भरतपुर में 129, जालोर में 97, भीलवाड़ा में 80, बांसवाड़ा में 72 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 60, जैसलमेर में 59, बीकानेर व राजसमंद में 53-53, झालावाड़ में 50, सिरोही में 49, चूरू में 47, सीकर में 45, दौसा में 39, अलवर में 36, बाड़मेर में 33, धौलपुर में 28, हनुमानगढ़ में 14, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7, बारां में 4 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अब तक 759 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।

राहत की बात यह है कि अब तक 3219 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 2271 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें