भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर । कोतवाली नगर क्षेत्र चांदपुर डिफेंस कॉलोनी निवासी मनोज राघव के घर में हुई चोरी , बताया गया है कि मनोज राघव छत्तरपाल सिंह के घर मे दो वर्षों से अपने परिवार के साथ किराये पर रहते थे । रविवार को इनका परिवार आगरा अपने बच्चों के साथ स्कूल की छुट्टियों में घूमने गए हुए थे । वापसी मंगलवार रात्रि घर आकर देखा तो मालूम चला कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था । अंदर जाने पर मालूम चला कि घर मे चोरी हो चुकी थी तत्काल परिवार ने पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया चोरी में लाखों की नगदी ओर जेवरात सहित एक एलईडी टीबी तक चोर लेकर फरार हुए है । इस मामले की रिकॉर्डिंग चोर आते और समान लेकर जाते हुए रिकॉर्ड पाए गए है । जबकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर बम्बे के रास्ते वहलिमपुरा रास्ते की ओर जाते रिकॉर्ड हुए है । फिलहाल कोतवाली नगर पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है और परिवार को भरोसा दिया है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा