ट्रम्प और शी के बीच लगा कारोबारी जंग पर ‘अस्थाई विराम’

वाशिंगटन | राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग के बीच शनिवार को लंबी गुफ़्तगू के बीच पिछले कुछ महीनों से चले आ रहे ‘व्यापार युद्ध ‘ पर अगले नब्बे दिनों तक के लिए अस्थाई तौर पर विराम की घोषणा कर दी गई। इस बीच अमेरिका और चीन आयातित माल पर सीमा शुल्क लगाने की किसी भी नई कार्रवाई से परहेज़ करेंगे। दूसरे, इस दौरान दोनों ही पक्ष बौद्धिक सम्पदा, तकनीकी चोरी और ग़ैर सीमा शुल्क वाले उत्पादों पर कोई नया विवाद नहीं खड़ा करेंगे।
शनिवार की देर सायं व्हाइट हाउस ने ब्यूनस आयर्स में ट्रम्प और शी के रात्रि भोज पर हुई गुफ़्तगू में हुई बातचीत के बाद एक समझौते पर हस्ताक्षर का बयान जारी कर दिया। बयान में कहा गया है कि अगले नब्बे दिनों में दोनों देशों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाता है, तो अमेरिका 250 अरब डालर के माल पर दस से 25 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने के लिए स्वतंत्र होगा।

राष्ट्रपति ट्रम्प और शी के बीच सद्भावनापूर्ण माहौल में बातचीत हुई

इस बातचीत में अमेरिका की ओर से उठाए गए उन सभी पहलुओं पर शी ने ग़ौर किया। इसके फलस्वरूप दोनों नेताओं ने विभिन्न मामलों में मुख्यतया तकनीकी ज्ञान के ज़बरन स्थानांतरण, बौद्धिक सम्पदा के संरक्षण, साइबर मामलों में अतिक्रमण और इस से संबंधित दस्तावेज़ों की चोरी, सेवा तथा कृषि क्षेत्र के मामलों में एक दस्तावेज़ तैयार किया जाएगा।
चीन ने इस बात पर भी सहमति जताई है कि वह व्यापार असंतुलन के मद्देनज़र अमेरिका की कृषि जन्य ऊर्जा, औद्योगिक वस्तुओं तथा अन्यान्य कृषि उत्पादों जैसे सोया आदि की हर संभव ख़रीद करेगा। रात्रि भोज के बाद ट्रम्प ने कहा है बैठक सफल रही और दोनों के बीच अनेक मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई। उन्हें राष्ट्रपति शी के साथ बातचीत करने पर गौरव का अनुभव हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना