एस. डी. पी. आई ने कैसरगंज में चुनावी अभियान का विगुल फूंका

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद बहराइच की एक विधानसभा सीट कैसरगंज से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है l जिसको लेकर विधानसभा कैसरगंज के पार्टी पदाधिकारियों ने जरवल नगर में जिलासचिव साहिबे आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें बैठक का संचालन कर रहे विधानसभा कैसरगंज प्रभारी फरीद अहमद ने सात कार्य दिवस में विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉकों में पार्टी का स्ट्रक्चर खड़ा करने व तीनों ब्लॉकों पर पार्टी चुनाव कार्यालय खोलने का प्रस्ताव रख्खा जिस को सर्वसम्मति से पास किया हैं l जिलासचिव साहिबे आलम ने विधानसभा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रोजाना विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान व गेट टू गेदर अभियान शुरू करने का निर्देश दिया हैं और सोशल मीडिया पर सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा का प्रचार प्रसार करने के लिए एक प्लेट फार्म बनाने की जिम्मेदारी भी तय की गई हैं तथा नगर सचिव अब्दुल वहीद ने सभी लोगों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने को कहा हैं l बैठक में नगर अध्यक्ष मो. उमर खान, नगर उपाध्यक्ष अब्दुल अली, व शहाबुद्दीन मिस्त्री, मो. शमीम आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें