सीतापुर की ‘फिजाओं’ में हमेशा बसे रहेंगे सतीश कौशिक

सीतापुर। जिले के कंदुनी में कागज फिल्म की शूटिंग करने वाले फिल्म निर्माता तथा सैकड़ों फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाने वाले कलाकार सतीश कौसिक का निधन हो गया। वह लगभग 66 वर्ष के थे। सीतापुर से उनका खासा लगाव था। कंदुनी में उन्होंने पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म कागज की पूरी शूटिंग वर्ष 2018 में की थी जो कि बड़े पर्दे पर सुपरहिट रही थी। कंदुनी के समाजसेवी शरद चैधरी से उनकी गहरी दोस्ती थी। वह सीतापुर में अक्सर आते रहते थे। उन्होंने कागज टू भी सीतापुर में ही बनाने की घोषणा की थी और उसकी लोकेशन के लिए उन्होंने नैमिषारण्य, महमूदाबाद, बिसवां आदि विभिन्न स्थानों का दौरा भी किया था। सीतापुर के कई पत्रकारों के साथ भी उनका गहरा लगाव था।

हमेशा दिलों में राज करेंगे सतीश-शरद

फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक के बेहद खास दोस्त तथास कंदुनी के समाजसेवी शरद चैधरी कहते हैं कि इतनी सादगी तो उन्होंने किसी भी कलाकार में नहीं देखी। उनकी दूसरे-तीसरे दिन फोन पर सतीश जी से वार्ता होती रहती थी। जब भी लखनऊ आते तो कंदुनी स्थित आवास पर आते थे। वह उन्हें भाई की तरह मानते थे। उनके साथ रहते वक्त ऐसा लगता था कि वह अपने बड़े भाई के साथ है। चैधरी बताते हैं कि भविष्य में कई फिल्मों पर कार्य करने का मन उन्होंने सीतापुर में बनाया था। श्री चैधरी कहते हैं कि सतीश जी हमेशा दिलों में राज करेंगे।

केशव फिल्म प्रोडक्शन ने दी श्रृद्धांजलि

फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर केशव फिल्म प्रोडक्शन हाउस के केशव ग्रीन सिटी सीतापुर स्थित कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें फिल्म निर्माता मुकेश अग्रवाल समेत अनेकों लोगों ने श्री कौशिक के चित्र पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि उनकी कई बार फिल्मों के सेट पर मुलाकात हुई है। वह बेहद मंझे हुए कलाकार थे। उनके साथ बात करने पर ऐसा लगता ही नहीं था कि वह इतनी बड़ी हस्ती है। यही नहीं वह पूरी यूनिट के साथ बेहद सादगी से पेश आते थे। श्री अग्रवाल कहते हैं कि उनके साथ बिताए हर पल उन्हें याद आते है। वह सीतापुर की फिजाओं में हमेशा बसे रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें