तस्वीरों में देखे बजट भाषण में निर्मला सीतारमण के ये बड़े ऐलान

  • 5 साल मुफ्त राशन की व्यवस्था चलती रहेगी.
  • इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाओं पर काम करेगी सरकार.
  • बिहार में 3 एक्सप्रेस वे का ऐलान.
  • बोधगया- वैशाली एक्सप्रेस वे बनेगा.
  • पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का निर्माण.
  • बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल.
  • बिहार में एक्सप्रेस वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान.
  • छात्रों को 7.5 लाख का स्किल मॉडल लोन.
  • पहली बार नौकरी वालों को अतिरिक्त PF
  • नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता

इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाओं पर काम करेगी सरकार

कर राहत और नई कर व्यवस्था में संशोधित टैक्स कर संरचना

  • 0-3 लाख रुपये- शून्य
  • 3-7 लाख रुपये- 5%
  • 7-10 लाख रुपये- 10%
  • 10-12 लाख रुपये- 15%
  • 12-15 लाख रुपये- 20%
  • 15 लाख रुपये से अधिक- 30%

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें