राजस्थान में कोरोना से सात की मौत, रिकार्ड 305 नए मिले संक्रमित

जयपुर । राजस्थान में कोरोना से सात और मौतें हुई हैं। इनमें जयपुर में 2, जालोर, कोटा, नागौर, पाली व उदयपुर में 1-1 मौत हुई। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से 138 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में सोमवार को रिकार्ड 305 नए संक्रमित मिले। इनमें 1 सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) का जवान भी शामिल है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 5507 संक्रमित हो चुके हैं।

राजस्थान में सोमवार को सर्वाधिक 305 नए मरीज मिले। इनमें सबसे ज्यादा 64 संक्रमित डूंगरपुर में मिले। इसके अलावा जयपुर में 47 (8 सेन्ट्रल जेल से), जोधपुर में 35, भीलवाड़ा व जालोर में 25-25, उदयपुर में 21, जैसलमेर में 12, बाड़मेर में 11, राजसमंद में 10, भरतपुर, बीकानेर, सीकर व सिरोही में 6-6, चित्तौडग़ढ़ व दौसा में 5-5, बांसवाड़ा व पाली में 4-4, धौलपुर में 3, झुंझुनूं, कोटा, नागौर व टोंक में 2-2, अजमेर में 1 तथा सीमा सुरक्षा बल का 1 जवान संक्रमित मिला। प्रदेश में लगातार पांच दिन से कोरोना वायरस से संक्रमितों का रिकॉर्ड बन रहा है। यहां इन 5 दिनों में 1500 से ज्यादा नए मरीज मिल चुके हैं।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1623, जोधपुर में 1071, उदयपुर में 401, कोटा में 326, अजमेर में 256, नागौर में 174, चित्तौडग़ढ़ में 159, टोंक में 149, पाली में 132, भरतपुर में 129, डूंगरपुर में 124, जालोर में 97, भीलवाड़ा में 80, बांसवाड़ा में 72 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा जैसलमेर में 59, झुंझुनूं में 58, बीकानेर व राजसमंद में 53-53, झालावाड़ में 49, सिरोही में 48, चूरू में 46, सीकर में 45, दौसा में 38, अलवर में 35, बाड़मेर में 33, धौलपुर में 27, हनुमानगढ़ में 14, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 5, बारां में 4 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अब तक 656 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं अब तक 3218 मरीज ठीक हो चुके हैं और इनमें से 2803 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

कोरोना के लिहाज से सर्वाधिक संवेदनशील जिले जयपुर में संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही है। यहां सोमवार को मिले 47 रोगी सेन्ट्रल जेल, नाहरी का नाका, हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर, अम्बावाड़ी, नाहरगढ़ किले के नीचे, मुरलीपुरा, स्टेशन रोड के कांतिनगर, शास्त्रीनगर, चौगान स्टेडियम, भट्टा बस्ती संजयनगर, चौमूं, आरएसी गेट, चार दरवाजा, रामपुरा सीतापुरा, सांगानेर, चांदपोल, घाटगेट, मोटू का बास आमेर व रामगंज इलाके के हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें