सीतापुर : डेढ़ वर्षों से आश्वाशन के नाम पर उपभोक्ताओं से किया जा रहा छलावा

सीतापुर। मछरेहटा में विद्युत उपकेंद्र मछरेहटा में पिछले डेढ़ वर्षो से बिजली की किल्लत झेल रहे ग्रामीण किसान व उपभोक्ता विद्युत विभाग के तीसरे आश्वासन से आहत होकर भारी बारिश में धरने पर बैठ गए है। किसानों व ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र भर में 220 लाइन के साथ साथ उपकेंद्र में परिवर्तक की क्षमता कम होने की वजह से आपूर्ति नही मिल पा रही है। पिछले वर्ष जून माह में किसानों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध क्षमता वृद्धि करने हेतु धरना दिया था तात्कालिक अधिशासी अभियंता सुधीर भारती द्वारा मछरेहटा उपकेंद्र को 10 दिन में 10 एमवीए परिवर्तक रखने का आश्वाशन दिया था परंतु 1 वर्ष बीत जाने पर भी विद्युत विभाग के कानो में जूं नही रेंगी।
मछरेहटा क्षेत्र के ग्रामीण व उपभोक्ता तीसरी बार धरने पर बैठे
परिणाम स्वरूप किसानों व ग्रामीणों ने जून 2023 में पुनः धरना दिया तो पुनः किसानों को एक माह में 10 एमवीए परिवर्तक रखने का आश्वाशन दिया। इसके बावजूद तीन माह गुजर गए लेकिन विद्युत विभाग ने बराबर आश्वाशन पर आश्वाशन दिया लेकिन छुब्ध ग्रामीणों व किसानों ने डीएम, अधिशाषी अभियंता, अधीक्षण अभियंता को धरना के विषय मे ज्ञापन देकर विद्युत उपकेंद्र मछरेहटा पर अनिश्चित कालीन धरना भारी बारिश के बीच शुरू कर दिया फिर भी विभागीय अधिकारी ने सितंबर माह के अंत मे 10 एमवीए परिवर्तक रखने का आश्वाशन दे डाला लेकिन उपभोक्ता व किसान विभाग के आश्वाशन से संतुष्ट नही दिखे और धरना अनवरत जारी रखा। किसानों के मुखिया मणिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यदि ट्रांसफार्मर 2 दिन में विभाग नही रखता तो धरना और तीव्र कर दिया जाएगा।