
सीतापुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा “ऑपरेशन पाताल” चलाकर अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा सघन अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से कुल 03 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार 02 अभियुक्त टॉप 10 अपराधी भी है। जिनसे कुल 03 अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद हुए है।
थाना मानपुर व बिसवां से गिरफ्तार अभियुक्तों पर पूर्व में लूट, चोरी, नकबजनी, अवैध शराब से संबंधित धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत हैं। थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप 10 अभियुक्त अजय यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम दासापुर थाना मानपुर सीतापुर को 01 अदद अवैध देशी तंमचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर टॉप 10 अपराधी रमेश पुत्र ताजेलाल निवासी ग्राम शहरी सराय थाना बिसाव जिला सीतापुर को 01 अदद तमंचा व कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शोभित मिश्रा पुत्र सिद्धनाथ मिश्रा निवासी नयागांव थाना अटरिया जनपद सीतापुर को एक अदद देशी नाजायज तमंचा व अदद कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।