
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं सिंगल विन्डों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एजेण्डा बिन्दुओं पर एक-एक करके समीक्षा की। उन्होंने सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं को एक-एक करके सुना एवं उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने सभी उद्योग बन्धुओं से अपेक्षा की कि बैठक के पूर्व समस्याओं को लिखित रूप में संबंधित विभाग को अवगत कराते हुये उसकी प्रतिलिपि उद्योग बन्धु या व्यापार बन्धु के एजेण्डा बिन्दुओं में शामिल किये जाने हेतु संबंधित कार्यालय में अवश्य दें, जिससे बैठक में संबंधित अधिकारी के साथ चर्चा कर समस्या का निस्तारण किया जा सके।
डीएम ने उद्योग बंधु की बैठक में दिए दिशा निर्देश
जिलाधिकारी ने उद्योगों को प्रोत्साहित करने वाली समस्त संचालित योजनाओं के विवरण को सूचीबद्ध कराते हुये समस्त संबंधित को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिससे योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके और जनपद में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके। उद्योग बन्धु के सदस्यों द्वारा मुख्य रूप से स्ट्रीट वैण्डर्स की समस्याओं, पार्किंग की समस्याओं, विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं आदि के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों के ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर पंजीकरण कराया जाये।
बिजवार रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का कार्य पूर्ण हो जाने के उपरान्त नाले का निर्माण न होने के कारण बारिश होने पर जलभराव की समस्या पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करते हुये निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी तथा उद्योग बन्धु समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
निराश्रित गौवंश संरक्षण योजनान्तर्गत उ0प्र0 गौसंरक्षण एवं संवर्धन कोष में सहयोग राशि भेट करने वाले उद्यमियों प्रदीप कुमार दीक्षित, महबूब अली, विवेक गुप्ता, हाफिज मो0 अकरम, सौरभ, विक्रम कुकरेजा, उत्तम वर्मा, भरत महावर, श्रवण कुमार, सौरभ कुमार, रजनीकान्त गौतम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं सभी से अपील की कि उ0प्र0 गौसंरक्षण एवं संवर्धन कोष में अधिक से अधिक सहयोग देकर निराश्रित गौवंश संरक्षण के कार्य में सहयोग करें।