सैटेलाइट से मिली कुछ तस्वीरों ने चीन का दोहरा चरित्र सामने ला दिया है..

नई दिल्ली : इन दिनों भारत और चीन के बीच तनाव (India china tension at ladakh) की स्थिति है। ऐसे में सैटेलाइट (Satellite pictures of ladakh border) से मिली तस्वीरों ने चीन का दोहरा चरित्र सामने ला दिया है। एक ओर चीन के अंबेसडर सन वेडॉन्ग ने कहा कि ड्रैगन और हाथी एक साथ डांस कर सकते हैं, दूसरी तरफ हमारे सहयोगी टीवी चैनल टाइम्स नाउ ने सैटेलाइट की तस्वीरें देखी हैं, जो दिखाती हैं कि चीन ने लद्दाख वॉर मॉडल को हेलन शन इलाके में रीक्रिएट किया था, ताकि इसकी अच्छे से स्टडी की जा सके और अपने सुरक्षा बलों को भविष्य के संभावित हमले के लिए प्रशिक्षित किया जा सके।

इस इलाके में सुरक्षा बल, हैलीपैड, पावर प्लांट यूनिट, पीएलए कैंप और बड़े ट्रक देखे गए हैं। इससे चीन का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है कि एक तरफ तो चीन शांति की बात करता है और दूसरी तरफ हमला करने की तैयारी कर रहा है। 


चीन के बराबर सेना तैनात करेगा भारत
वेडॉन्ग के बयान से पहले चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा था कि सीमा पर स्थिति इस समय स्थिर है और सब कुछ कंट्रोल में है। चीन की ओर से शक्ति प्रदर्शन को देखते हुए भारत ने भी ये फैसला किया है कि सड़क बनाने का काम जारी रहेगा और भारत भी उतना सैन्य बल सीमा पर तैनात करेगा, जितना चीन करेगा। 

मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया ये फैसला
ये फैसला एक बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन राव और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। बैठक मंगलवार को हुई थी, जिसमें लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान ये साफ किया गया कि भारतीय सेना अपना किला नहीं छोड़ेगी और जितना सुरक्षा बल चीन तैनात करेगा, उतनी तैनाती भारत की ओर से भी की जाएगी। 

चीन के लिए बड़े काम के हैं ये ड्रोन
चीन की तरफ से सीमा पर अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) यानी ड्रोन लगाए जाएंगे। इसी से चीन की मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में कहा गया है कि UAV AR500C सैनिक परीक्षण, कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक डिसरप्शन और ऊंचाई से फायर स्ट्राइक करने जैसे मिशन को अंजाम देने में सक्षम है। कहा था कि ये ड्रोन चीन के भारत के साथ लगने वाली दक्षिण-पश्चिम सीमा पर चीन को सुरक्षा देने में बड़े काम का साबित होगा।

भारतीय सैन्य कमांडरों की बैठक, तोपें भी भेजी गईं
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में चीन के आक्रामक सैन्य व्यवहार को ‘मजबूती से’ रोकने के लिए रणनीति के तहत एक ओर जहां अतिरिक्त सैनिक और अस्त्र-शस्त्र भेजे हैं, वहीं दूसरी तरफ सैन्य कमांडरों ने क्षेत्र में नाजुक स्थिति पर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि पैंगोंग त्सो, गलवान घाटी, देमचोक और दौलत बेग ओल्डी में भारत की मौजूदगी को मजबूत करने के लिए सैनिक, वाहन और उपकरण आदि भेजे गए हैं।

सैन्य कमांडरों ने बुधवार को भी तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर गहन चर्चा की थी। सूत्रों ने बताया कि थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे की अध्यक्षता में हो रहे सम्मेलन में जम्मू कश्मीर तथा पूर्वोत्तर के कुछ खास क्षेत्रों में आतंकवाद रोधी अभियानों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख में सभी विवादित क्षेत्रों में आक्रामक हावभाव जारी रखेगी और यथास्थिति कायम होने तक पीछे नहीं हटेगी।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में अपनी शक्ति बढ़ा ली है। यहां तक कि वहां तोप भी पहुंचा दी हैं। कमांडरों का सम्मेलन पहले 13 से 18 अप्रैल तक होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इसे टाल दिया गया था। यह सम्मेलन हर साल अप्रैल और अक्टूबर में होता है। सम्मेलन का दूसरा चरण जून के अंतिम सप्ताह में होगा। इस बीच, भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध को सुलझाने के लिए वह चीन के साथ सैन्य और राजनयिक स्तर पर बात कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें