मतदेय स्थलों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की जाएगी तैनाती

फाइल फोटो

एटा। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमशः 103-अलीगंज, 104-एटा, 105-मारहरा एवं 106-जलेसर(अ0जा0) के अन्तर्गत ऐसे मतदान केन्द्र जहॉ पॉच मतदेय स्थल और पॉच से अधिक मतदेय स्थल सम्मलित है, पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। डीईओ ने तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को आदेशित किया है कि वह निर्वाचन से संबंधित निर्गत किये गये निर्देशों का पूर्ण निष्ठा एवं लगन से समयार्न्तगत अनुपालन करते हुये निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय स्तर के सर्वोच्च एवं अतिमहत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण मनोयोग से सक्रिय भूमिका निभायेगें।

निर्वाचन से संबंधित सौंपे गये प्रत्येक कार्य के निर्वाहन और सम्पादन में किसी भी स्तर पर प्राप्त शिथिलता, लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा, जिसके फलस्वरूप संबंधित स्टेटिक मजिस्ट्रेट के विरूद्ध विधिक, प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, जिसका उत्तरदायित्व संबंधित स्टेटिक मजिस्ट्रट का व्यक्तिगत रूप से रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन