सुल्तानपुर में तेज आंधी पानी ने मचाई तबाही

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। तहसील जयसिंहपुर क्षेत्र में गुरुवार की तड़के सुबह करीब तीन बजे आये आंधी और तूफान के साथ शुरू हुए तेज बारिश ने क्षेत्र के कई गांवों में भारी तबाही मचाई है। तेज गरज और तूफान के चलते सहालग के मौसम में लगे टेंट उखड़ गए। वही क्षेत्र के मूंगर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से गांव निवासी रियासत अली पुत्र सुल्तान के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से अचानक आग लग गई।

ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बिरसिंहपुर गांव निवासी रामस्वरूप निषाद पुत्र महावीर प्रसाद के घर की पक्की दीवाल तेज आंधी तूफान में गिर गई। जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ। सेमरी बाजार निवासी रमेश गुप्ता के किराने की दुकान पर रखा गया टिन शेड राजमार्ग पर काफी दूर जा गिरा। जिसे काफी नुकसान हुआ।

चोरमा गांव निवासी प्रभावती यादव के घर के सामने बने मंदिर पर नीम का पेड़ गिर जाने की वजह से काफी क्षति हुई। अमदेवा गांव में भगवानदीन व शंकर पुत्र करिया के खपरैल व टीन शेड नुमा मकान पर आम के पेड़ की मोटी डाल टूटकर गिरने से दोनों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि उस मकान में सो रहे परिजन बच्चो के साथ सकुशल बाल बाल बच गए।

क्षेत्र के वरौसा बिरसिंहपुर सड़क मार्ग ओड़ौली गांव के पास, वरौसा, शोभीपुर बांसगांव गोपालपुर समेत कई स्थानों पर लोगो के घरो व सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ। टांडा-बांदा राजमार्ग पर विरैता पालहीपुर गांव के पास सड़क मार्ग विद्युत पोल पर हरा पेड़ गिरने की वजह यातायात प्रभावित होने के साथ बिद्युत व्यवस्था ठप हो गई है।

जयसिंहपुर इटकौली सड़क मार्ग पर दौलतपुर गांव के पास समेत कई स्थानों पर विद्युत पोल पर पेड़ गिरने की वजह से जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय के भटमई, विरसिंहपुर, उघड़पुर, दियरा समेत कई उपकेंद्र से सम्बधित सैकड़ों गांवो में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। आम जनमानस को विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने से समस्या हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें