सुलतानपुर : मासूम की मौत के बाद घर पहुंची चिकित्सीय टीम की जांच पड़ताल

गांव पहुंची चिकित्सीय टीम     

सुलतानपुर। दो दिन पूर्व टीकाकरण से एक मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। जिसकी सूचना पर स्वास्थ महकमे में भी हड़कंप मच गया था। शुक्रवार को मामले को संज्ञान लेकर स्वास्थ विभाग की टीम पीडि़त परिजन के घर पहुंचकर इस घटनाक्रम की जांच पड़ताल की।

     बता दे कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अमदेवा गांव में गुरुवार को गांव निवासी किरण पत्नी परशुराम की 3 माह की मासूम बच्ची   आकृति को स्वास्थ विभाग कर्मियों द्वारा बुधवार को गम्भीर बीमारियों से बचाव के लिए किए गए रूटीन टीकाकरण के बाद गुरुवार की रात में अचानक उसकी मौत हो गई थी। परिवारीजन बच्ची की मौत की वजह टीकाकरण मान रहे थे। शुक्रवार को स्वास्थ बिभाग ने मामले को संज्ञान लेकर चिकित्सा अधिकारी डा0 दिग्विजय सिंह, सीनियर सुपरवाइजर देवी प्रसाद तिवारी व अन्य स्वास्थ कर्मियों की टीम पीडि़त के घर अमदेवा पहुंची और मामले की सघनता से जांच पड़ताल शुरू की। इस सम्बंध में चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण के दौरान बच्ची सर्दी जुकाम से पीडि़त चल रही थी। रात में बच्ची की मां ने लिटाकर दूध पिलाया था। लिटाकर दूध पिलाने से फेफड़े में दूध चले जाने की वजह से यह हादसा प्रतीत हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें