सर्द ठंडक पर युवाओं का जोश भारी

शहर से गांव तक नशा मुक्ति अभियान जारी

सोमवार को फखरपुर क्षेत्र में लगवाए गए पोस्टर

बहराइच। सर्द ठंडक में युवाओं का जोश भारी है।जनपद को नशा मुक्त करने के लिए वृहद स्तर पर शहर से गांव तक कैंपेन चलाये जा रहे है। यह अभियान अब महाभियान में बदलता चला रहा है। अभी तक लगभग जनपद में 30000 पोस्टर लगवाए जा चुके है जबकि युवाओं द्वारा जगह जगह नुक्कड़ सभाएं करके नशे से दूर रहने की अपील की जा रही है। वहीं युवाओं की टोली आगामी 27 फरवरी को जनपद में होने वाले मतदान व कोविड वैक्सिनशन के लिए भी जागरूक कर रही है। मुहिम का नेतृत्व समाजसेवी शिवा जी अवस्थी व सचिन श्रीवास्तव के देखरेख में किया जा रहा है। इसी क्रम में नवजवानों के दल ने सोमवार को फखरपुर क्षेत्र में समाजसेवी फुरकान खान के नेतृत्व में नशा मुक्ति से संबंधित पोस्टर बाजार में लगवाए गए और लोगों को जागरूक किया गया तथा नशे से दूर रहने का सामूहिक संकल्प लिया।इस मौके पर तनवीर अहमद ,मोहम्मद सारिक, आसिफ, अरमान, कपिल ,अबू सहमा, जमीर अली आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें