मंत्री ने बजट के बारे में जनसामान्य को दी जानकारी

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री जनपद अलीगढ़ लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अपने अलीगढ़ भ्रमण के दौरान बजट 2023-24 पर चर्चा करते हुए कहा कि अमृतकाल का पहला आम बजट अत्यंत ही लोक कल्याणकारी बजट है। यह गॉव-गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, बंचितों, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े और मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। जब सम्पूर्ण विश्व में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है, परन्तु हिन्दुस्तान के बजट से जाहिर हो गया है कि भारत पॉचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था से निकलकर जल्द ही प्रथम पंक्ति पर खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना नहीं बल्कि देश को हर दृष्टि से सशक्त बनाना है। देश का 75वां आम बजट ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने पर जोर देने वाला बजट है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार देश के इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे इलैक्ट्रिसिटी, हाइवे, एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिये बड़ा बजट दिया गया है। देश-प्रदेश में हाइवे बिछाने में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। विद्युत व्यवस्था को सृदृढ़ करने के लिये कोयला, पानी के बाद सोलर व्यवस्था की ओर रूख किया गया है, इससे प्रदूषण को मुक्ति मिलेगी। इलैक्ट्रिक वाहनों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। यदि किसानों की बात करें तो रबी की बुवाई के बाद किसान कर्ज लेने के लिये इधर-उधर घूमता था, बजट में 20 लाख करोड़ की सहकारिता योजना चलाई गयी है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। सहकारिता को मजबूत करने के साथ ही 02 लाख रूपये तक का ऋण दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।
एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिये ऋण सीमा को बढ़ाने के लिये नौजवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बजट में प्रशिक्षणोपरान्त 47 लाख युवाओं को तीन साल तक भत्ता दिये जाने का प्राविधान किया गया है। ओडीओपी को बढ़ावा देने के लिये सांस्कृतिक आवागमन को मजबूती प्रदान की जा रही है। नेचुरल फार्मिंग के प्रति किसानों का रूझान बढ़ा है, उनको प्रशिक्षित कर प्राकृतिक खेती के लिये बजट में वृद्धि और स्वास्थ्य की दृष्टि से मोटे अनाज के उत्पादन के लिये किसानों को जागरूक करने के साथ ही उनको बाजार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिये स्टेडियम और स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बन रहे हैं। आज 61-61 कांस्य और 22-22 स्वर्ण पदक मिल रहे हैं। खेलों को बढ़ावा और प्रोत्साहन दिया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के साथ ही 79 करोड़ रूपये पीएम आवास के लिये रखे गये हैं। बुजर्गों के सम्मान में वृद्धि की गयी है। यह हिन्दुस्तान का सर्वश्रेष्ठ बजट है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें