पौधरोपण कर विद्यार्थियों ने सुरक्षा का लिया संकल्प

भास्कर समाचार सेवा

पिलखुवा। विश्व पर्यवारण दिवस के अवसर पर मंगलवार को पौधरोपण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधरोपण के दौरान भगवती इंस्टीट्यूट के मेधावी विद्यार्थियों ने 30 पौधे रोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
इंस्टीट्यूट के सेक्रेटरी डॉ0 हिमांशु सिंघल ने बताया कि विश्व भर में मनुष्य जाने अनजाने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है, ऐसे में उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों व संस्थानों की जिम्मेदारी पर्यावरण के प्रति जागरूकता व उसके संरक्षण के लिए मानसिकता को तैयार करने की है।
वही निदेशक डॉक्टर अनिरुद्ध विश्वास ने बताया कि प्रतिभावान विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ ने न केवल कॉलेज प्रांगण में पौधे लगाए अपितु अपने निवासों के आसपास भी यह अभियान चलाने का भी संकल्प लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें