भास्कर ब्यूरो
बकेवर/फतेहपुर । अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हाइवे हो या फिर कस्बो के अंदर मुख्य मार्ग, हर जगह अनफिट वाहन फर्राटा भर रहे हैं। ये अनफिट वाहन न सिर्फ प्रदूषण का कारण बन रहे हैं बल्कि राहगीरों के लिए दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। परिवहन विभाग भले ही मार्गो पर फिट वाहनों के चलने की बात करता हो, लेकिन गांव से लेकर शहर तक की सड़कों पर हजारों की संख्या में अनफिट वाहन चल रहे हैं।
आपको बता दे कि देवमई विकासखंड के बकेवर थाना से मुसाफा चौकी के रास्ते साढ कानपुर नगर को जाने वाली प्राइवेट बसे अधिकतर अनफिट हैं। फिटनेस के मानक को दरकिनार कर कमाई के चक्कर में प्राइवेट संचालक कंडम बसें दौड़ा रहे हैं। एआरटीओ प्रवर्तन की मिलीभगत से बेधड़क अनफिट वाहन सड़कों पर फर्राटा भरते हुए नजर आ रहे हैं। वाहन इतने पुराने और जर्जर हो गए हैं कि इनके सुरक्षा के मानक भी पूरे नहीं है, लेकिन आरटीओ की लापरवाही से बेखौफ होकर क्षमता से ज्यादा यात्रियों को भरकर डग्गामार बसें सड़कों पर फर्राटा भर्ती हुई नजर आ रही हैं। आश्चर्य यह है कि इन बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे मिल जाता है।